Search
Close this search box.

Share

ज्वालामुखी व ज्वालामुखी क्रिया में क्या अन्तर होता है? (What is the difference between Volcano and Vulcanicity?)

Estimated reading time: 3 minutes

ज्वालामुखी व ज्वालामुखी क्रिया में अन्तर (Difference between Volcano and Vulcanicity)

यदि हम किसी साधारण व्यक्ति से पूछे तो उसके लिए ज्वालामुखी (volcano) तथा ज्वालामुखी क्रिया (vulcanicity) एक समान अर्थ रखते हैं, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। भूगर्भशास्त्र (geology) में इन दोनों शब्दों का अलग-2 अर्थ हैं। जहां ज्वालामुखी से अभिप्राय उस छिद्र अथवा दरार से होता है जिससे होकर गर्म लावा, गैस, पत्थर के टुकड़े तथा धूल आदि निकलते हैं।  वहीं ज्वालामुखी का उद्गार तथा उससे निकलने वाले पदार्थों के बाहर आने की समस्त प्रक्रिया को ‘ज्वालामुखी क्रिया (vulcanicity)’ कहा जाता है। 

इस प्रकार ज्वालामुखी (volcano) को निम्न रूप से परिभाषित किया जा सकता है : 

“ज्वालामुखी (volcano) प्राय: एक गोल या कुछ गोल आकार का छिद्र अथवा खुला भाग होता है, जिससे होकर पृथ्वी के आंतरिक भाग से गैस, तरल लावा, जल एवं चट्टानों के टुकड़ों से युक्त गर्म पदार्थ पृथ्वी के धरातल पर प्रकट होते हैं।” 

हालांकि कुछ लोग ज्वालामुखी को ज्वालामुखी क्रिया में निकले पदार्थों के जमा होने से बने शंकु (cone) या पर्वत भी मानते हैं। लेकिन वास्तव में इस प्रकार बना शंकु या पर्वत तो ज्वालामुखी क्रिया का प्रतिफल या परिणाम होता है, ज्वालामुखी नहीं। ज्वालामुखी का शाब्दिक अर्थ होता है ‘जिसके मुख से आग की ज्वाला निकलती हो।’  साधारण व्यक्ति इसका यही अर्थ लगाता है कि ज्वालामुखी से आग की लपटें बाहर निकलती हैं। वास्तव में ऐसा है नहीं , वरन् लपट निकलने का भ्रम अवश्य होता  है। 

जब ज्वालामुखी में विस्फोट होता है तब उससे जो पदार्थ निकलते हैं वे अधिक  ताप के कारण लाल अंगारे जैसे होते हैं तथा दूर से ये आग की लपट (जवाला-flame) की तरह दिखते हैं। इसी प्रकार कुछ ज्वलनशील गैंसें (जैसे हाइड्रोजन) होती हैं, जिनके जलने पर पर लपटें उठती हैं। इस प्रकार हम कह सकते हैं कि ज्वालामुखी और आग की ज्वाला से कोई सम्बन्ध नहीं है। 

उलरिज तथा मार्गन के अनुसार ज्वालामुखी क्रिया (vulcanicity) में  पृथ्वी के आंतरिक भाग में गैस एवं लावा की उत्पत्ति से लेकर उनके पृथ्वी के भीतर तथा बाहर आने तथा ठोस रूप में जमा होने तक की सभी क्रियाओं को शामिल किया जाता है। 

“The term vulcanicity covers all those processes in which molten rock material or magma rises into the crust, or is poured out on its surface, there to solidify as a crystalline or semicrystalline rock.” 

वरसेस्टर महोदय ने ‘ज्वालामुखी क्रिया’ (vulcanicity) के लिए ‘volcanism’ शब्द का प्रयोग किया है। इनके अनुसार ‘ज्वालामुखी वह क्रिया है, जिसमें गर्म पदार्थ की धरातल की तरफ या धरातल पर आने की सभी क्रियाएँ सम्मिलित की जाती हैं।’ 

“Volcanism includes all phenomena connected with movement of heated material from the interior to or towards the surface of the earth.”

References

  1. जनसंख्या भूगोल, डॉ. सविन्द्र सिंह

You May Also Like

भौतिक भूगोल
भौतिक भूगोल की परिभाषा एवं विषयक्षेत्रभूकम्प का वर्गीकरण
भूआकृति विज्ञान:परिभाषा,प्रकृति एवं विषयक्षेत्रभूकम्प का विश्व वितरण
एकरूपतावाद की संकल्पना अपक्षय (Weathering): अर्थ और प्रभावित करने वाले कारक
शैलिकी की संकल्पनायांत्रिक या भौतिक अपक्षय
पृथ्वी का भूगर्भिक इतिहासरासायनिक अपक्षय
अक्षांश एवं देशान्तरजैविक अपक्षय
चट्टानों का वर्गीकरणअपक्षय के भ्वाकृतिक प्रभाव
भूसंचलनमास वेस्टिंग
पर्वतीय संचलन अपवाह तंत्र: अर्थ तथा प्रमुख अपवाह तंत्र
वलन के प्रकारनदी किसे कहते हैं? 
भ्रंश एवं सम्बंधित शब्दावलीनदी अपरदन का सिद्धान्त
भ्रंश के प्रकारनदी अपरदन के रूप
रिफ्ट घाटीनदी का परिवहन कार्य
पर्वत के रूपनदी अपरदन द्वारा उत्पन्न स्थलाकृतियाँ
पर्वत एवं उनका वर्गीकरणनदी का निक्षेपण कार्य
कोबर का पर्वत निर्माणक भूसन्नति सिद्धान्तनदी डेल्टा
जेफ्रीज का तापीय संकुचन सिद्धान्तपवन का अपरदन कार्य 
डेली का महाद्वीपीय फिसलन सिद्धान्तप्लेट विवर्तनिकी सिद्धान्त
ढाल का अर्थ, महत्त्व एवं तत्त्वगेसर(Geyser): अर्थ, प्रकार एवं वितरण
ढालों का वर्गीकरणधुँआरे (Fumaroles): अर्थ, क्षेत्र एवं महत्त्व
डेविस का ढाल पतन सिद्धान्तमृदा: परिभाषा, निर्माण, घटक एवं परिच्छेदिका
ज्वालामुखी व ज्वालामुखी क्रिया में क्या अन्तर होता है?मृदा अपरदन के प्रकार व कारण
ज्वालामुखी से निकलने वाले पदार्थ व ज्वालामुखी के अंगमृदा संरक्षण
ज्वालामुखी के प्रकारमिट्टियों का USDA SYSTEM आधारित वर्गीकरण 
उद्गार की अवधि (सक्रियता) के अनुसार ज्वालामुखी का वर्गीकरणबृहद मृदा वर्गीकरण योजना 
ज्वालामुखी उद्गार के कारणभूमिगत जल: अर्थ, स्त्रोत तथा विभिन्न मण्डल
ज्वालामुखी का विश्ववितरणदक्षिणी दोलन
ज्वालामुखी क्रिया से बनने वाले आंतरिक स्थलरूप सारगैसो सागर 
बहिर्वेधी ज्वालामुखीय भू-आकृतियाँ क्या होता है सुपर मून, ब्लू मून और ब्लड मून
भूकंप (Earthquake): अर्थ एवं कारण21 जून का दिन बड़ा क्यों होता है? जानें इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण
भूकम्प (Earthquake) से संबंधित महत्वपूर्ण शब्दावली 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Category

Realated Articles