Estimated reading time: 2 minutes
Table of contents
जीवमण्डल आगार का अर्थ (Meaning of Biosphere Reserve)
जीवमण्डल आगार (भण्डार) के अन्तर्गत स्थलीय एवं सागरीय (मुख्य रूप से सागर तटीय) पारिस्थितिक तंत्रों को शामिल किया जाता है जहाँ पर अजैविक एवं जैविक संसाधनों (पौधों एवं जन्तुओं) का समुचित तरह से प्रबन्धन एवं संरक्षण किया जाता है।
दूसरे शब्दों में जीवमण्डल आगार ‘जीवित प्रयोगशाला’ (living laboratories) होते हैं जहाँ पर भूमि, जल, पौधों, जन्तुओं एवं सूक्ष्मजीवों (microbes) का समन्वित (integrated) प्रबन्धन् किया जाता है। जीवमण्डल आगार की संकल्पना का सामान्य अभिप्राय प्राकृतिक आवासों (habitats) तथा उनमें पाए जाने वाले पौधों एवं सूक्ष्मजीवों सहित जन्तुओं की प्रजातियों की रक्षा (protection) एवं उनके संरक्षण (conservation) से होता है।
जीवमण्डल आगार का कार्यक्रम UNESCO के ‘मनुष्य तथा जीवमण्डल प्रोग्राम’ (MAB) की परिधि में होता है।
जीवमण्डल आगार की पारिस्थितिक तंत्र में भूमिका (Role of biosphere reserve in ecosystem)
जीवमण्डल आगार का प्रमुख लक्ष्य है, किसी प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र के अजैविक एवं जैविक संघटकों की सम्यक् रूप से रक्षा एवं संरक्षण करना। किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में जीवमण्डल आगार की 3 प्रमुख भूमिकाएं होती हैं :
संरक्षण की भूमिका (conservation role)
किसी जीवमण्डल आगार की प्रमुख योगदान वहां पाए जाने वाले जननिक संसाधनों (genetic resources) तथा प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्रों का संरक्षण एवं जैवविविधता (biodiversity) का संरक्षण एवं अनुरक्षण (maintenance) करना होता है।
शोध सम्बन्धी भूमिका (logistic role)
इस भूमिका के तहत जीवमण्डल आगार में शोध एवं अध्ययन के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुनिश्चित एवं सुनिर्धारित शोध क्षेत्रों की स्थापना करना, विभिन्न शोध केन्द्रों के मध्य विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का आदान-प्रदान करना, विभिन्न कार्यक्रमों को मॉनीटर करना एवं संरक्षण से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान करना आदि कार्य शामिल होते हैं।
विकास की भूमिका (development role)
पर्यावरण संरक्षण एवं भूमि संसाधन, तथा विकास कार्यक्रमों (मानव एवं आर्थिक विकास) के मध्य इस तरह सम्बन्ध एवं ताल- मेल बैठाना कि पोषणीय पर्यावरण (sustainable environment) एवं पोषणीय विकास के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।
3 Responses
Usefull