Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Share

भौगोलिक अध्ययन में उपयोगी 30+ उपकरण (30+ Apparatus Useful in Geographical Studies)

Estimated reading time: 2 minutes

भौगोलिक अध्ययन में उपयोगी 30+ उपकरण (30+ Apparatus Useful in Geographical Studies)

भूगोल विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने महत्पूर्ण उपकरणों, जिनका उपयोग भौगोलिक अध्ययन में किया जाता है, की सूची नीचे दी गई है: 

भौगोलिक अध्ययन में उपयोगी 30+ उपकरणों की सूची (List of 30+ Apparatus Useful in Geographical Studies)

क्रम संख्याउपकरणउपकरण का उपयोग
1.ओपिसोमीटरमानचित्र पर दूरी मापने का यंत्र 
2.रोटामीटरतरल पदार्थों के प्रवाह की दर मापने का यंत्र
3.प्लैनोमीटरक्षेत्रफल मापने का यंत्र 
4.हाइड्रोमीटरजल के घनत्व को मापने वाला यंत्र 
5.मैनोमीटरगैस के दाब को मापने वाला यंत्र
6.बैरोमीटरवायुदाब को मापने वाला यंत्र
7.एनीमोमीटरवायुवेग मापी यंत्र 
8.विन्डवेनवायुदिशा मापने वाला यंत्र
9.क्रोनोमीटरसमय मापने वाला यंत्र 
10.साइनोमीटरआकाश का नीलापन मापने का यंत्र
11.एक्टीनोमीटरविकिरण की तीव्रता मापने का यंत्र
12.एयरोमीटरवायु या गैसों के भार व घनत्व को मापता है
13.फैदोमीटरसागर की गहराई मापने का यंत्र
14.क्लाइनोमीटरयह चुम्बकीय नति यानि ढालकोण मापता है
15.हाइग्रोमीटरयह आर्द्रतामापी यंत्र है
16.प्रिज्मैटिक या प्रिज्मीय कम्पासयह चुम्बकीय दिक्मान मापता है
17.थियोडोलाइटयह दूरी व कोण मापता है
18.सैक्सटैंटऊर्ध्वाधर व क्षैतिज नतिकोण को मापता है
19.रेनगेजयह वर्षामापी यंत्र है
20.थर्मोमीटरतापमान मापने वाला यंत्र
21.पेंटोग्राफमानचित्रों के लघुकरण (छोटा करने) एवं विवर्धन (बड़ा करने) करने वाला यंत्र
22.पैरेलैक्स वायु फोटोग्राफ के आधार पर ऊँचाई मापता है
23.इग्रोग्राफमौसमी दशाएँ, क्षेत्रफल, शास्यकाल आदि को एक साथ दर्शाने वाला ग्राफ
24.रिक्टर स्केल भूकंप के परिमाण को मापने वाला यंत्र
25.नेफ्रोस्कोपबादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र
26.सिस्मोग्राफभूकंप की तीव्रता मापने वाला यंत्र
27.मोह पैमानाचट्टानों की कठोरता मापने वाला यंत्र
28.पायरोमीटरऊँचे तापमान मापने वाला यंत्र
29.ओक्टासआसमान में बादलों की मात्रा मापने वाला यंत्र
30.करेंटमीटरजलप्रवाह मापने वाला यंत्र
31.एवोपोमीटरजलवाष्प की मात्रा मापने वाला यंत्र
32.एटमोमीटरदो स्थानों के बीच दूरी मापने का यंत्र
भौगोलिक अध्ययन में उपयोगी उपकरण (Apparatus Useful in Geographical Studies)

You Might Also Like

Also Read  पार्थिव एकता की संकल्पना (Concept of Terrestrial Unity)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Category

Realated Articles

Category

Realated Articles