सूर्य से सम्बंधित कुछ विशिष्ट तथ्य (Special facts Related to the Sun)
सौर ज्वाला जहां से निकलती है, वहाँ सूर्य की सतह पर काले धब्बे दिखाई पड़ते हैं, जिन्हें हम सौर-कलंक (Sun Spots) कहते हैं। ये सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग हैं, जिनका तापमान 1500°C होता है। सौर कलंक प्रबल चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित करता है, जो पृथ्वी के बेतार संचार व्यवस्था को बाधित करता है।
सौर-कलंकों के बनने-बिगड़ने की प्रक्रिया औसतन 11 वर्षों में पूरी होती है, जिसे सौर-कलंक चक्र (Sunspot-Cycle) कहते हैं।