चट्टानों का वर्गीकरण (Classification of Rocks)
पृथ्वी के क्रस्ट(Crust) में मिलने वाले सभी प्रकार के मुलायम व कठोर पदार्थ को चट्टान (Rock) कहते हैं। चट्टानों का निर्माण विभिन्न प्रकार के खनिजों (Minerals) के सम्मिश्रण से होता है। वैसे तो पृथ्वी के क्रस्ट(Crust) में तत्वों की संख्या लगभग 110 है, किन्तु इसके लगभग 98% से भी अधिक भाग की संरचना में केवल 8 प्रमुख निर्माणकारी तत्वों का ही योगदान है।
मृदा: परिभाषा, निर्माण, घटक एवं परिच्छेदिका (Soil: Definition, Formation, Components and Profile)
प्राकृतिक रूप से या मानव द्वारा किए गए मिट्टी के खड़े व गहरे कटाव को यदि हम ध्यान से देखें तो हमें कई रंगों व गठन वाली मिट्टी की एक दूसरे के ऊपर स्थित कुछ परतें दिखाई देंगी। मिट्टी की इन परतों को संस्तर (Horizons) कहा जाता है। इन संस्तरों को दिखाने वाला चित्र मृदा-परिच्छेदिका कहलाता है। अथवा किसी मृदा के ऊपरी सतह से लेकर उसके मूल चट्टान तक के मृदा स्तरों का ऊर्ध्वाधर खंड मृदा-परिच्छेदिका कहलाता है।