Search
Close this search box.

वायुमण्डलीय प्रकीर्णन (Atmospheric Scattering): अर्थ एवं प्रकार

Types-of-scattering

विकिरण (जैसे सौर विकिरण) का चारों दिशाओं की ओर विक्षेपण (Deflection) या विसरण (Diffusion) या फैलाव होना विकिरण कहलाता है। प्रकीर्णन (Scattering) के कारण, धरती की सतह या किसी लक्ष्य से परावर्तित होने वाला प्रतिबिम्ब, जो कि संसूचक के द्वारा प्राप्त होता है, का विपर्यास (Contrast) बदल जाता है।

विद्युत-चुम्बकीय स्पैक्ट्रम (Electromagnetic Spectrum)

Electromagnetic-Spectrum

ऐसा वृहत स्पैक्ट्रम जिसके अन्तर्गत कॉसमिक (Cosmic) किरणों से लेकर रेडियो तरंगों (Radio Waves) के सभी तरंग दैर्ध्य शामिल होते हैं उसे विद्युत-चुम्बकीय स्पैक्ट्रम कहते हैं। इसे हम इस प्रकार समझ सकते हैं। यदि हम सूर्य के प्रकाश की किसी किरण को किसी प्रिज्म की सहायता से अँधेरे में किसी सफेद परदे पर प्रक्षेपित करें तो उस परदे पर-रंगीन पट्टी बन जाती है।

विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा (Electromagnetic Energy)

Electromagnetic-Wave

विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा, ऊर्जा का एक प्रकार है जो विद्युत और चुंबकीय क्षेत्रों से बनता है। इसमें रेडियो तरंगें, माइक्रोवेव, इन्फ्रारेड, दृश्य प्रकाश, पराबैंगनी, एक्स-रे और गामा किरणें आदि शामिल हैं। सौर प्रकाश भी एक प्रकार का विद्युत चुम्बकीय ऊर्जा (EMR) है।

सुदूर संवेदन (Remote Sensing): अर्थ, परिभाषाएं, प्रक्रिया एवं अवस्थाएं 

Electromagnetic-Remote-Sensing-of-Earth-Resources

सुदूर संवेदन (Remote Sensing) का अर्थ है किसी दूर स्थिति घटना, वस्तु अथवा धरातल के बारे में सूचनाओं अथवा आँकड़ों को प्राप्त करना। दूसरे शब्दों में मोटे तौर पर सुदूर संवेदन का अर्थ है कि बिना किसी भौतिक सम्पर्क के, किसी वस्तु अथवा घटना के सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्र करना।