Search
Close this search box.

सरल रेखा के विभाजन की ज्यामितीय विधियाँ (Geometrical Methods of Dividing a Straight Line)

Geometrical methods of dividing a straight line

वैसे तो सरल रेखा को समान भागों में बाँटने के लिए फुटे (scale) का प्रयोग कर सकते हैं, कई बार रेखा की लम्बाई ऐसी होती है, जिसे फुटे (scale) की सहायता से समान भागों में विभाजित करना कठिन हो जाता है। तब हम सरल रेखा को समान भागों में विभाजित करने के लिए ज्यामितीय विधियों का प्रयोग करते हैं। 

मापनी का रूपांतरण (Conversion of Scales) 

Conversion of Scales

इस लेख में हम एक मापक को किसे दूसरे मापक कैसे बदला जाता है, के बारे में जानेंगे। जैसे साधारण कथन से निरूपक भिन्न में अथवा निरूपक भिन्न से साधारण कथन में मापक का रूपांतरण कैसे करते हैं।

मापक: अर्थ एवं व्यक्त करने की विधियाँ (Scale: Meaning and Methods of Expression)

Methods of Expressing the Scale

मानचित्र में प्रदर्शित किन्हीं दो बिन्दुओं के बीच की दूरी तथा उन बिन्दुओं के बीच की धरातल पर वास्तविक दूरी के बीच के अनुपात को उस मानचित्र की मापक कहते हैं।