Search
Close this search box.

प्राथमिक क्रिया: पशुचारण (Primary Activity: Pastoralism)

Bedouin pastoralism

केम्पोज – दक्षिणी अमेरिका में ब्राजील केकेम्पोज अन्य, उष्णकटिबन्धीय घास के मैदानों से बेहतर है। ब्राजील में मवेशी पालन का प्रारम्भ आन्तरिक खनन क्षेत्रों में श्रमिकों के लिये माँस की माँग की पूर्ति के लिए किया गया। आज लाखों मवेशी तीन प्रमुख क्षेत्रों में चराए जाते हैं- 

(i) पराग्वे की निम्न भूमियों में जिन्हें ‘पेन्टानल’ कहा जाते हैं, 

(ii) दक्षिमी माटोग्रासो के पठारी प्रदेश में जिसे ‘कैम्पोडा वकारियों’ कहा जाता है, तथा 

(iii) माटो ग्रोसो तथा दक्षिणी गोइयास के पठार पर, जिसे ‘कैम्पो सेराडो’ कहा जाता है।

एकत्रित करना (Gathering)

gathering of fruits in tropical rainforest

The process of gathering for survival is done in those areas where technological development has not taken place. These states are economically backward. Aggregation for trade is done in those regions, where science and technology have developed well.

प्राथमिक क्रिया: लकड़ी काटने का व्यवसाय(Primary Activity: Lumbering)

विश्व में लकड़ी उत्पादक क्षेत्र

संयुक्त राज्य अमेरिका व कनाडा उत्तरी अमेरिका में लकड़ी के लिए आत्मनिर्भर है। कनाडा अपने सम्पूर्ण क्षेत्रफल का 49% लगभग वनों से ढका हुआ है, जिसका 60% व्यापारिक दृष्टि से उपयोगी है। वहीं संयुक्त राज्य के सम्पूर्ण क्षेत्रफल का एक तिहाई भाग वनाच्छादित है जिसका 25% व्यापारिक दृष्टि से उपयोगी है। कनाडा की 90% से अधिक तथा संयुक्त राज्य की 70% लकड़ी मुलायम है। उत्तरी अमेरिका में विश्व के कुल लकड़ी उत्पादन का 20% मिलता है।

आर्थिक क्रियाओं की अवस्थिति और स्थानिक संगठन (Location and Spatial Organization of Economic Activities)

Factors affecting location and spatial organization of economic activities

आर्थिक क्रियाओं की अवस्थिति (Location of Economic Activities) विभिन्न क्षेत्रों, देशों और महाद्वीपों में आर्थिक गतिविधियों के वितरण से संबंधित है। वहीं, स्थानिक संगठन (Spatial Organization) किसी क्षेत्र विशेष में कार्यात्मक रूप से संबंधित आर्थिक क्रियाओं के समूहन (Grouping) से संबंधित है। इसमें उन कारकों को शामिल किया गया है जो यह निर्धारित करते हैं कि आर्थिक गतिविधियाँ कहाँ होती हैं और धरातल पर वे कैसे व्यवस्थित हैं।

आर्थिक भूगोल की परिभाषा एवं प्रकृति (Definition and Nature of Economic Geography)

Nature of Economic Geography

भूगोल की प्रमुख शाखा, मानव भूगोल में मानव द्वारा प्राकृतिक वातावरण से किए गये संघर्ष एवं समायोजन के फलस्वरूप बने दृश्यों का अध्ययन किया जाता है। मानव की आवश्यकताओं तथा उनकी आपूर्ति के साधनों एवं विधियों का अध्ययन मानव भूगोल का केन्द्र बिंदु होता है। इसके अतिरिक्त मानव या समाजों की आर्थिक क्रियाओं का अध्ययन पृथ्वी के समस्त धरातल पर क्षेत्रीय तत्वों के परिपेक्ष्य में किया जाता है। इसीलिए इसे भौगोलिक अध्ययन का ही भाग माना गया है, जिसे हम आर्थिक भूगोल (Economic Geography) भी कहते हैं।