Search
Close this search box.

इस्लाम धर्म की उत्पत्ति, इतिहास और वैश्विक वितरण (Origin, History and Global distribution of Islam)

Origin, History and Global distribution of Islam

इस्लाम धर्म (Islam) विश्व का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है, जिसका प्रभाव उत्तरी अफ्रीका, दक्षिण-पश्चिमी, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी एशिया में विशेष रूप से देखा जाता है। इस धर्म की स्थापना सातवीं शताब्दी में अरब देश में हुई थी, जिसके संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब माने जाते हैं। 

ईसाई धर्म की उत्पत्ति, इतिहास, वैश्विक वितरण (Origin, history and global distribution of Christianity)

Origin, history and global distribution of Christianity

ईसाई धर्म दुनिया के सबसे बड़े धर्मों में से एक है, जिसकी उत्पत्ति पहली शताब्दी ईस्वी में यहूदी धर्म से हुई थी। यह धर्म मुख्य रूप से ईसा मसीह के जीवन, शिक्षाओं और बलिदान पर आधारित है। ईसाई धर्म का प्रारंभ यहूदिया (वर्तमान इस्राइल और फिलिस्तीन) में हुआ, जहाँ यीशु ने अपने अनुयायियों को प्रेम, दया और मोक्ष का संदेश दिया।