गन्दी बस्ती (Slum): अर्थ, परिभाषाएं, प्रकार एवं विशेषताएं
नगरों में उद्योग-धंधों, व्यापार और अन्य कार्यों के साथ-साथ आवास की समस्या भी बढ़ती जा रही है। लेकिन जनसंख्या वृद्धि के अनुपात में आवास की सुविधाएँ बहुत कम बढ़ी हैं। इसी कारण, दुनियाभर के नगरों में गन्दी बस्तियों (Slum) का विस्तार तेजी से हो रहा है।
उपवन नगर (Garden City)
“जानिए उपवन नगर (Garden City) की अवधारणा, जिसे एबेनेजर हॉवर्ड ने 1898 में पेश किया। यह स्वच्छ, स्वस्थ और सुगठित नियोजित नगर का आदर्श मॉडल है, जहां शहरी और ग्रामीण जीवन का संतुलन मिलता है।”