मानव भूगोल की परिभाषा (Manav bhugol ki paribhasha)
इस लेख में मानव भूगोल की परिभाषा के विभिन्न विद्वानों के दृष्टिकोण को सरल और विस्तारपूर्वक समझाया गया है। जानिए डी.एच. डेविस, एल्सवर्थ हंटिंगटन, रैटजेल, एलन सी. सेंपल, और पॉल विडाल-डी-ला ब्लाश के अनुसार मानव भूगोल की परिभाषा और उनके दृष्टिकोण का विश्लेषण।