बहु-नाभिक सिद्धान्त (Multiple Nuclei Theory)
गरीय विकस का यह सिद्धान्त सी० डी० हैरिस तथा उलमैन द्वारा 1945 में प्रकाशित किया गया था। इसके अनुसार किसी नगरीय क्षेत्र के विकास प्रतिरूप में केवल एक केन्द्र ही नहीं वरन् कई भिन्न नगरीय केन्द्रों की वृद्धि होती है अर्थात् एक ही प्रकार के भूमि उपयोग के क्षेत्र नगर में कई मिल सकते हैं।