Search
Close this search box.

खण्ड सिद्धान्त (Sector Theory)

Sector Theory

अमेरीकी विद्वान होमर हायट ने 1939 में 142 अमेरीकी नगरों के आँकड़ों के आधार पर नगर के विकास व भीतरी बनावट पर एक सिद्धान्त खण्ड सिद्धान्त  (Sector Theory) के नाम से प्रस्तुत किया । यह सिद्धान्त बर्गेस की कुछ बातों का खण्डन करता है। होमर हायट के अनुसार नगर में पाँच प्रकार के खण्ड देखने को मिलते हैं

संकेन्द्रीय वलय सिद्धान्त (Concentric Zone Theory)

Concentric Zone Theory

इस सिद्धान्त का प्रतिपादन 1927 में अमरीकी समाजशास्त्री बर्गेस (E. W. Burgess) ने किया था। यह सिद्धान्त उन्होंने अपने लेखों The growth of the City (1925) तथा Urban Areas (1929) में प्रस्तुत किया। उनका सिद्धान्त अमरीका के नगरों, विशेष रूप से शिकागो, के अध्ययन पर निर्भर है।