नगरीय विकास की अवस्थाएं (Stages of Urbanization)
वैसे तो नगर के विकास चक्र का वैज्ञानिक अध्ययन विभिन्न विद्वानों द्वारा किया गया है। लेकिन पैट्रिक गेडिस, ममफोर्ड तथा ग्रिफिथ टेलर के कार्य उन सब में महत्वपूर्ण माने गए हैं। यहां हम ग्रिफिथ टेलर तथा ममफोर्ड के अनुसार बताई गई नगरीय विकास की अवस्थाओं का ही अध्ययन करेंगे।