चक्र या वृत्त आरेख (Pie Diagram)
चक्र या वृत्त आरेख एक ऐसा आरेख होता है,जिसमे किसी भौगोलिक तत्व से सम्बंधित विभिन्न घटकों के मूल्यों के योग को दर्शाने वाले किसी वृत्त के क्षेत्रफल को उन घटकों के मूल्यों के अनुपात में बांट दिया जाता है।
वायुमण्डलीय प्रकीर्णन (Atmospheric Scattering): अर्थ एवं प्रकार
विकिरण (जैसे सौर विकिरण) का चारों दिशाओं की ओर विक्षेपण (Deflection) या विसरण (Diffusion) या फैलाव होना विकिरण कहलाता है। प्रकीर्णन (Scattering) के कारण, धरती की सतह या किसी लक्ष्य से परावर्तित होने वाला प्रतिबिम्ब, जो कि संसूचक के द्वारा प्राप्त होता है, का विपर्यास (Contrast) बदल जाता है।