विद्युत-चुम्बकीय स्पैक्ट्रम (Electromagnetic Spectrum)
ऐसा वृहत स्पैक्ट्रम जिसके अन्तर्गत कॉसमिक (Cosmic) किरणों से लेकर रेडियो तरंगों (Radio Waves) के सभी तरंग दैर्ध्य शामिल होते हैं उसे विद्युत-चुम्बकीय स्पैक्ट्रम कहते हैं। इसे हम इस प्रकार समझ सकते हैं। यदि हम सूर्य के प्रकाश की किसी किरण को किसी प्रिज्म की सहायता से अँधेरे में किसी सफेद परदे पर प्रक्षेपित करें तो उस परदे पर-रंगीन पट्टी बन जाती है।