Search
Close this search box.

सुदूर संवेदन (Remote Sensing): अर्थ, परिभाषाएं, प्रक्रिया एवं अवस्थाएं 

Electromagnetic-Remote-Sensing-of-Earth-Resources

सुदूर संवेदन (Remote Sensing) का अर्थ है किसी दूर स्थिति घटना, वस्तु अथवा धरातल के बारे में सूचनाओं अथवा आँकड़ों को प्राप्त करना। दूसरे शब्दों में मोटे तौर पर सुदूर संवेदन का अर्थ है कि बिना किसी भौतिक सम्पर्क के, किसी वस्तु अथवा घटना के सम्बन्ध में सूचनाएं एकत्र करना।