Search
Close this search box.

वार्षिक तापांतर(Annual Range of Temperature): अर्थ एवं इसको प्रभावित करने वाले कारक

Annual Range of Temperature

किसी स्थान के सबसे गर्म और सबसे ठण्डे महीने के औसत तापमान के अन्तर को वहाँ का वार्षिक तापान्तर कहा जाता है। यह अन्तर प्रायः जुलाई और जनवरी महीनों के औसत तापमान का लिया जाता है। वार्षिक तापान्तर हमें जलवायु की प्रकृति का बोध कराता है।

दैनिक तापांतर: अर्थ एवं इसको प्रभावित करने वाले कारक

Daily Range of Temperature

दिन के 24 घण्टों में तापमान सदा एक समान नहीं रहता। किसी स्थान पर किसी एक दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान के अन्तर को वहाँ का दैनिक तापान्तर कहा जाता है। इसे ताप परिसर भी कहते हैं। ताप परिसर के माप से जलवायु की विषमता का बोध होता है।