तापमान परिवर्तन तथा उसके व्युत्पन्न रूप
तापमान में होने वाले परिवर्तन लोगों के जीवन व उनकी गतिविधियों को सर्वाधिक प्रभावित करते हैं। यही वजह है कि वायुमण्डल में होने वाले अनेक परिवर्तनों में केवल तापमान के परिवर्तन की ओर लोग सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। मौसम विज्ञानियों द्वारा एकत्रित किए गए आँकड़ों में सबसे महत्त्वपूर्ण आँकड़े दिन का अधिकतम व न्यूनतम तापमान होते हैं क्योंकि इन्हीं आधारी (Basic) आँकड़ों से अन्य अनेक प्रकार के आँकड़े व्युत्पन्न (Derive) किए जाते हैं।