Search
Close this search box.

लद्दाखी (The Ladakhis) 

Ladakhis

लद्दाखी जनजाति भारत के केन्द्रशासित प्रदेश लद्दाख के मूल निवासी हैं। ये आदिवासी लेह, करगिल और जेस्काद तथा स्कुर्द जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा, में बसे हुए हैं। 

मौसम एवं जलवायु के तत्त्व (Elements of Weather and Climate) 

Elements of Weather and Climate

जिन तत्त्वों से विभिन्न प्रकार के मौसमों एवं जलवायु प्रकारों की रचना होती है उन्हें मौसम अथवा जलवायु के तत्त्व कहा जाता है। इन तत्वों का संक्षिप्त वर्णन नीचे किया जा रहा है – 

1. तापमान 

2. वायुदाब 

3. पवनें 

4. आर्द्रता

5. वर्षण

मौसम व जलवायु: अर्थ, परिभाषाएं एवं अंतर (Weather and Climate: Meaning, Definitions and Difference)

Weather and Climate

साधारण मानव के लिए मौसम एवं जलवायु में अंतर करना कठिन है। लेकिन जलवायु विज्ञान में जलवायु (climate) एवं मौसम (weather) दोनों शब्दों का प्रयोग विभिन्न अर्थों में किया जाता है। अतः इस विज्ञान में रुचि रखने वाले व्यक्तियों के लिए इन शब्दों का वास्तविक अर्थ एवं अंतर समझ लेना चाहिए।