Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नगरों के वर्गीकरण की आनुभविक व सांख्यिकीय विधि (Empirical-cum-Statistical Method of Towns’ Classification)

Empirical-cum-Statistical Method of Towns’ Classification

सन् 1943 में संयुक्त राज्य अमेरिका के 948 नगरों की जनसंख्या के व्यावसायिक आँकड़े इक्कठा किए। उन्होंने इन नगरों में विभिन्न व्यवसायों में काम करने वाली जनसंख्या का अलग-अलग प्रतिशत निकाला तथा इस प्रकार प्राप्त प्रतिशत मूल्यों के आधार पर नगरों का कार्यात्मक वर्गीकरण प्रस्तुत किया।

नगरों का वर्गीकरण (Classification of Towns) 

Classification of Towns

नगर केवल एक कार्य तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे बहुमुखी कार्यों और व्यवसायों को सम्पादित कर रहे होते हैं। अतः कार्यों के आधार पर नगरों का वर्गीकरण करना कठिन काम है। फिर भी किसी नगर को उसके प्रधान कार्य के आधार पर विशिष्ट श्रेणी में रखा जाता है।

अवजनसंख्या (Under Population) 

Under Population

जब किसी प्रदेश में उपलब्ध संसाधनों के पूर्ण विकास या उपयोग के लिए जितनी जनसंख्या की आवश्यकता होती है उससे कम जनसंख्या पाई जाती है, तो इस स्थिति के लिए अधोजनसंख्या, अल्प जनसंख्या, जनाभाव, जनाल्पता, अवजनसंख्या आदि शब्दावलियों का प्रयोग किया जाता है।