Search
Close this search box.

ग्रामीण बस्तियों के प्रतिरूप (Patterns of Rural Settlements) 

Linear-Pattern-of-Settlement

जहां एक ओर ग्रामीण बस्तियों के ‘प्रकार’ (Types) बस्तियों के मकानों की संख्या और उनके बीच में पारस्पारिक दूरी के आधार पर निश्चित किए जाते हैं। उदाहरण के लिए अलग-अलग बसे हुए एकाकी (isolated) घर, झोंपड़ी, वास गृह (Homestead), फार्म गृह (Farmstead) आदि को परिक्षिप्त अथवा एकाकी अथवा प्रकीर्ण (Dispersed or Scattered) बस्ती के नाम से पुकारा जाता है तथा जिस बस्ती में मकान पास-पास होते हैं, उसे सघन अथवा न्यष्टित (Nucleated or compact of Agglomerated) बस्ती कहा जाता है।