अनुकूलतम जनसंख्या (Optimum Population)
‘अनुकूलतम’ (Optimum) एक सापेक्षिक शब्द है जिसका अर्थ देश-काल के अनुसार परिवर्तित हो सकता है। यदि हम अनुकूलतम जनसंख्या का निर्धारण जीवन स्तर तथा जीवन की गुणवत्ता के आधार पर करें तो किसी प्रदेश की वह जनसंख्या जिसे वहाँ उपलब्ध संसाधनों के अनुसार उच्चतम जीवन स्तर प्राप्त होता है, अनुकूलतम या अभीष्ट जनसंख्या कही जा सकती है।
जल एवं स्थल भाग अलग-2 दरसे ठंडे व गर्म क्यों होते हैं?
हम जानते हैं कि हमारी पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे प्रमुख स्रोत सूर्य है। सूर्याभिताप या सौर ऊर्जा के प्रभाव की दृष्टि से पृथ्वी के धरातल पर स्थल तथा जल में सबसे अधिक अन्तर पाया जाता है। जल की अपेक्षा स्थल भाग तेजी से और अधिक मात्रा में गरम व ठण्डा होता है। इस लेख में हम इस अन्तर के कुछ प्रमुख कारणों का उल्लेख करेंगे जो इस प्रकार हैं :-