कोरियालिस बल (Coriolis Force)
पृथ्वी की घूर्णन या दैनिक गति के कारण उत्पन्न आभासी बल जिसके कारण उत्तरी गोलार्द्ध में पवन अपने पथ के दाई ओर, तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में बाई ओर मुड़ जाती है, कोरियालिस बल (Coriolis force) कहलाता है।इसे विक्षेपक बल (deflective force) भी कहते हैं, पवन की दिशा को मोड़ देता है।