संघनन के विविध रूप (Forms of Condensation)
वायुमण्डल में संघनित होने वाले जल-वाष्प को हम विविध रूपों में देख सकते हैं। अलग -2 वायुमंडलीय परिस्थितियों में वायु के शीतल होने के कारण संघनन की क्रिया द्वारा जल-वाष्प ओस (dew), पाला (frost), कोहरा (fog) अथवा मेघों (clouds) के रूप में परिवर्तित हो जाता है।