Search
Close this search box.

जेट स्ट्रीम (Jet Stream)

Jet-Stream

ऊपरी क्षोभ मण्डल में धरातल से 6,000 मीटर से 12,000 मीटर की ऊंचाई के मध्य दोनों गोलाद्धों के चारों ओर 20° उत्तरी एवं दक्षिणी अक्षांशों से ध्रुवों के निकट तक वर्ष भर पश्चिम से पूर्व दिशा में विसर्प रूप में निरन्तर प्रवाहित होने वाली वाली वायुधाराओं को “जेट प्रवाह” अथवा “जेट स्ट्रीम” कहा जाता है। 

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)

Western-Disturbance

भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ शीतोष्ण कटिबंधीय चक्रवात या सामान्य भाषा में तूफान होते हैं, जिनकी उत्पत्ति कैस्पियन या भूमध्य सागर में होती है तथा उत्तर-पश्चिम भारत में शीतकालीन वर्षा या कहें गैर मानसूनी वर्षा के लिए ज़िम्मेदार होते हैं।

Sinclair’s Model

Concentric Zonation accoding to Sinclair’s Model

Agricultural land use can change in response to urban growth. This theme was taken by R. Sinclair, who modified Von Thunen’s original hypothesis to suggest alternative land use patterns.