Search
Close this search box.

अवस्थिति एवं स्थिति (Location and Situation)

Concept of Location and Situation

अवस्थिति से अभिप्राय है कि कोई वस्तु, स्थान या घटना पृथ्वी के तल पर कहाँ स्थित है। भौगोलिक अध्ययन में स्थिति का ज्ञान आवश्यक होता है। इसको धरातल पर स्थित किसी ऐसे बिन्दु, भूभाग या स्थिति के रूप में देखा जाता है जहाँ कोई तथ्य, घटना या जीव स्थित होता है।