विश्व के प्रमुख वनस्पति प्रदेश (Major Floral Regions of the World)
किसी खास प्रकार के आवासों (समान पर्यावरण वाले) में वानस्पतिक समूहों के बृहद्स्तरीय रूपों को वानस्पतिक जगत (floristic kingdoms) कहते हैं। प्रत्येक वानस्पतिक जगत में भी प्रादेशिक स्तर पर कुछ विभिन्नताएं अवश्य होती हैं, अत: प्रत्येक वानस्पतिक जगत को छोटे-2 क्षेत्रीय वानस्पतिक प्रान्तों (floristic provinces) या वानस्पतिक प्रदेशों में विभक्त किया जाता है।
जीवमण्डल आगार का कार्यात्मक प्रतिरूप (Functional Pattern of Biosphere Reserve)
‘मनुष्य एवं जीवमण्डल प्रोग्राम’ (MAP) के एक्शन प्लान तथा साइंटफिक पैनेल ने जीवमण्डल आगार के विभिन्न मण्डलों में किए जाने वाले कार्यों का निर्धारण किया है। माइकेल बैटिसी (1986) ने इन कार्यों को संक्षिप्त रूप में निम्न प्रकार से प्रस्तुत किया है