मृदा संरक्षण के उपाय(Methods of Soil Conservation)
अलग-अलग पंक्तियों में भिन्न-भिन्न फसलों के उगाने को अन्तराल सस्य तथा एक ही साथ कई फसलों के सामूहिक रूप से उगाने को मिश्र सस्य कहते हैं
जीवीय अनुक्रम (Biotic Succession)
किसी भी पारिस्थितिक तंत्र या आवास में वनस्पति के एक समुदाय के दूसरे समुदाय द्वारा किए जाने वाले प्रतिस्थापन (replacement) को अनुक्रम (succession) कहते हैं तथा इस तरह के परिवर्तन (वनस्पति समुदाय के) के क्रम (sequence) को क्रमक (sere) कहते हैं।