जलवायु पर आधारित पौधों का वर्गीकरण (Classification of Plants Based on Climate)
जलवायु के तत्वों जैसे धूप, तापमान, वाष्पीकरण, आर्द्रता, वाष्पोत्सर्जन (evapotranspiration), वर्षण (precipitation) आदि तथा मिट्टियों में नमी के आधार पर पौधों का निम्न 4 प्रमुख प्रकारों में वर्गीकरण किया जाता है
रौनकियर के अनुसार पौधों का वर्गीकरण (Raunkiaer’s Classification of Plants)
रौनकियर (Raunkiaer, 1934) ने पौधों का वर्गीकरण उनके जीवन-रूप (life-form) के आधार पर किया है। रौनकियर ने पौधों के वर्गीकरण का मुख्य आधार पौधों के जीवन रूप एवं जलवायु के कारकों के मध्य सम्बन्ध बनाया।