पौधों का पदानुक्रमिक या सौपानिक वर्गीकरण (Hierarchical Classification of Plants)
पादप जगत में पौधों के पदानुक्रम में सबसे निचली इकाई प्रजाति (species) होती है। समान व्यवहार करने वाले एकाकी पौधों (जिसमें पौधे आपस में ही प्रजनन करते हैं तथा अपने जैसे ही वंश या संतति (offsprings) उत्पन्न करते हैं), की संख्या को जनसंख्या (population) कहते हैं और इनके समूह या वर्ग को प्रजाति कहते हैं।