पारिस्थितिक तंत्र की कार्यविधि (Functioning of Ecosystem)
पारिस्थितिक तंत्र सदैव गतिशील एवं क्रियाशील रहता है। किसी भी पारिस्थितिक तंत्र की क्रियाशीलता उसमें संचरित होने वाले ऊर्जा प्रवाह प्रतिरूप के ऊपर निर्भर करती है। पारिस्थितिक तंत्र का प्रमुख कार्य पर्यावरणीय संतुलन को बनाए रखना होता है।
मानव-पर्यावरण संबंधों के अध्ययन से संबंधित विचारधाराएँ (Ideologies Related to the Study of Human-Environment Relationships)
मानव व पर्यावरण में क्या सम्बन्ध है ? इनमें कौन अधिक प्रभावशाली तथा नियन्त्रक है ? क्या प्रकृति सर्वोपरि एवं निर्णायक है ? क्या मानव मात्र प्रकृति के हाथ का खिलौना है अथवा वह बराबर का भागीदार है ? क्या तकनीकी और वैज्ञानिक विकास ने प्रकृति के महत्त्व को समाप्त कर मानव को सार्वभौम शक्तिशाली बना दिया है ?