Search
Close this search box.

पारिस्थितिक तंत्र की संरचना (Structure of Ecosystem)

Components of ecosystem

पारिस्थितिक तंत्र की संरचना को समझने के लिए हमें पहले जैव-स्तर, जैव-इकाई, अजैव इकाई, उच्च एवं निम्न श्रेणियों के विविध तंत्रों को जान लेना चाहिए। इन सभी घटकों को चित्र-1 द्वारा विस्तृत रूप में समझाया गया है। जीवमण्डल के सभी जीवों को दो जैविक स्तरों (Biotic Level) में बाँटा गया है।

पारिस्थितिक तंत्र: अर्थ एवं प्रकार (Ecosystem: Meaning and Types)

Ecosystem Meaning and Types

सन् 1935 में ए. जी. तांसले ने सर्वप्रथम ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्दावली का प्रयोग किया।देखा जाए तो पृथ्वी पर जीवमण्डल स्वयं सबसे बड़ा पारिस्थितिक तंत्र है, जिसमें सभी जैविक एवं अजैविक कारक प्राकृतिक रूप से संतुलन बनाए हुए हैं। जीव और निर्जीव कारकों के बीच संतुलन की यह दशा एकचक्रीय व्यवस्था पर आधारित है ।