साक्षरता का अर्थ एवं माप (Meaning and Measurement of Literacy)

साक्षरता का शाब्दिक अर्थ है व्यक्ति के साक्षर (अक्षर युक्त) होने का गुण। सामान्य अर्थ में साक्षर व्यक्ति वह है जो किसी भाषा में पढ़ना और लिखना जानता है। अक्षर ज्ञान (Knowledge of Letters) साक्षर होने के लिए अनिवार्य है।