आयु संघटन: अर्थ एवं इसको प्रभावित करने वाले कारक (Age Composition: Meaning and Factors Affecting It)
आयु संघटन किसी जनसंख्या में आयु या आयु वर्गों के अनुसार जनसंख्या के वितरण को दर्शाता है। इसे आयु संरचना (Age structure) भी कहा जाता है। हम जानते हैं कि विश्व के अलग- 2 देशों व प्रदेशों तथा समाजों में विभिन्न आयु वर्गों में जनसंख्या का वितरण एक समान नहीं है। विभिन्न आयु वर्गों की जनसंख्या (आयु संघटन) ही मुख्य रूप से जनसंख्या परिवर्तन की दर और दिशा दोनों को निर्धारित करती है।