लिंगानुपात के प्रकार (Types of Sex Ratio)
प्राथमिक लिंगानुपात गर्भधारण के समय के लिंगानुपात को दर्शाता है। यदि हम आनुवंशिक विज्ञान (Genetics) के सिद्धान्त को माने तो गर्भधारण के समय प्रत्याशित लिंगानुपात 1:1 के अनुपात में नहीं होता है। बल्कि स्त्री भ्रूण (female fetus) की तुलना में पुरुष भ्रूण (male fetus) की अधिकता होती है। अर्थात् गर्भ धारण करते समय लडकियों की बजाए लड़कों की संख्या अधिक होती है। आंकड़ों के अभाव में यह तथ्य या सत्य अनुमानों पर ही आधारित कहा जा सकता है।
लिंग संघटन (Sex Composition)
इस लेख में हम लिंग संघटन का अर्थ तथा लिंग संघटन को ज्ञात करने की विभिन्न विधियों की विस्तारपूर्वक व्याख्या करेंगे।