Search
Close this search box.

जनसंख्या संघटन (Population Composition)

Population Composition

जनसंख्या संघटन का अर्थ जनसंख्या की संरचना (structure) से है। जनसंख्या संघटन में जन्संख्या के केवल उन्हीं तत्वों को शामिल किया जाता है जिनकी माप की जा सके अर्थात् वे घटक जिनको विभिन्न जनगणनाओं में एकत्रित किया है जैसे लिंग, वैवाहिक स्थिति, परिवार के आकार, व्यवसाय या आर्थिक क्रिया, ग्रामीण-नगरीय अनुपात (नगरीकरण), शिक्षा का स्तर, राष्ट्रीयता, जाति, भाषा, धर्म आदि से सम्बन्धित आंकड़े।