अंतरिक्ष में है 200 टन कचरा (200 tons of Garbage in Space)
क्या है केसलर सिंड्रोम (What is the Kessler Syndrome)?
1978 में नासा के विज्ञानी डोनाल्ड केसलर के अनुसार अंतरिक्ष में परिक्रमा कर रहे मलबे के टुकड़ों के बीच टकराव से अधिक मलबा बनता है। इस मलबे की मात्रा तेजी से बढ़ती है, जो संभावित रूप से पृथ्वी के निकट की कक्षा को अनुपयोगी बना सकती है। विशेषज्ञ इसे ‘केसलर सिंड्रोम’ कहते हैं।