शनि ग्रह (Saturn)
शनि ग्रह आकार में सौरमंडल का दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है तथा दूरी के अनुसार सूर्य से छठे स्थान पर है।
सूर्य की परिक्रमा शनि ग्रह 29.5 वर्ष में पूरी करता है।
इसकी सबसे बड़ी विशेषता या रहस्य इसके मध्यरेखा के चारों ओर पूर्ण विकसित वलयों (rings) का होना है, जिनकी संख्या 7 है।