हैकेटियस: भूगोल का पिता (Hecataeus: Father of Geography)
जेस पीरियड्स में पहली बार विश्व का व्यवस्थित वर्णन है, अतः हैकेटियस को ‘भूगोल का पिता’ (Father of Geography) कहते हैं। इसमें भूमध्यसागर, द्वीपों, अंतरीपों और विश्व के सभी देशों की सामान्य रूपरेखा वर्णित है। परन्तु दुर्भाग्यवश अब इसकी अधिकांश सामग्री मौजूद नहीं है। हैकेटियस को यूनानी-गद्य (Greek Prose) का प्रथम-लेखक भी माना जाता है।