Search
Close this search box.

जनसंख्या वृद्धि के प्रकार (Types of Population Growth)

Types of population growth

जनसंख्या वृद्धि, एक निश्चित समय अवधि में जनसंख्या में होने वाले वाले धनात्मक (Positive) या ऋणात्मक (Negative) परिवर्तन को दर्शाती है। यदि जनसंख्या वृद्धि को व्यक्तियों की संख्या के प्रतिशत (प्रति 100  व्यक्तियों के पीछे होने वाले परिवर्तन) के रूप में व्यक्त किया जाए तो वह जनसंख्या वृद्धि दर कहलाएग। किसी स्थान के जनसंख्या परिवर्तन के लिए उत्तरदायी कारकों जन्म, मृत्यु तथा स्थानांतरण के योगदान के अनुसार जनसंख्या वृद्धि दो प्रकार की होती है – 

(1) प्राकृतिक वृद्धि (Natural Growth

(2) वास्तविक वृद्धि (Actual Growth)