जनसंख्या के वितरण एवं घनत्व को प्रभावित करने वाले कारक (Factors affecting Distribution and Density of Population)
हंटिंगटन ने मानसिक कार्य के लिए 3-5° सेल्सियस और शारीरिक श्रम के लिए लिए 15°-18° सेल्सियस तापमान को सबसे अच्छा बताया है । शीतोष्ण जलवायु मानव स्वास्थ्य तथा आर्थिक विकास के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती है। इसी प्रकार पर्याप्त वर्षायुक्त मानसूनी जलवायु भी जनसंख्या को सदा आकर्षित करती रही है।