Search
Close this search box.

द्वितीयक जनसंख्या आंकड़ों के स्रोत (Sources of Secondary Population Data)

Sources of Population Data

आधुनिक प्रकार की जनगणना का आरम्भ 17वीं शताब्दी से माना जाता है। 17वीं शताब्दी में इटली के छोटे-छोटे राज्यों ने जनगणना कराई थी किन्तु राष्ट्रीय स्तर पर सम्भवतः प्रथम जनगणना 18वीं शताब्दी में स्वीडन (1749) द्वारा कराई गयी थी। संयुक्त राज्य अमेरिका में नियमित जनगणना का आरम्भ सन् 1790 से हुआ। ब्रिटेन और फ्रांस में नियमित जनगणना सन् 1801 से आरम्भ हुई। भारत को प्रथम जनगणना सन् 1872 में सम्पन्न हुई थी।