Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जल-विद्युत उत्पादन के लिए आवश्यक दशाएँ (Conditions Required for Hydroelectric Power Generation)

जल-विद्युत उत्पादन के लिए आवश्यक दशाएँ

जल-विद्युत उत्पादन के लिए आवश्यक दशाएँ निम्नलिखित हैं
पर्याप्त वर्षा
सुनिश्चित जल-पूर्ति
उच्चावच
स्वच्छ जल
तापमान
माँग
ऊर्जा के अन्य साधनों का अभाव
सस्ता कच्चा माल
पूँजी एवं तकनीकी ज्ञान

विद्युत शक्ति के प्रयोग से लाभ (Benefits of Using Electric Power)

विद्युत शक्ति के प्रयोग से लाभ

ज के वैज्ञानिक युग में विद्युत शक्ति का बहुत अधिक महत्व है। आज किसी देश का जीवन-स्तर वहाँ पर विद्युत के उत्पादन तथा प्रयोग से मापा जाता है। विद्युत शक्ति उपलब्ध होने का अर्थ अधिक उद्योग, परिवहन, कृषि उपज तथा अधिक समृद्धि है। हमारे घरों को रात्रि के समय विद्युत ही प्रकाश देती है।