कोयले के प्रकार तथा उनकी विशेषताएं (Types of Coal and their Characteristics)
एन्थ्रेसाइट कोयला सबसे उच्च कोटि का कोयला है जिसमें 80 से 90 प्रतिशत कार्बन की मात्रा होती है।
इसमें वाष्पशील पदार्थ की मात्रा बहुत कम होती है तथा नमी की मात्रा न के बराबर होती है।
इस कोयले को जलाने पर नीली व लघु लौ होती है।
यह सबसे महंगे कोयले की किस्म है।
भारतीय वनों का वर्गीकरण (Classification of Indian Forests)
आरक्षित वन ( Reserved Forests )
इस प्रकार के वन सरकार के प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में रहते हैं तथा यहाँ लोगों का प्रवेश लकड़ियों को इकट्ठा करने के लिए तथा पशुओं को चराने के लिए वर्जित हैं। देश का कुल 53 प्रतिशत क्षेत्र आरक्षित वन के अंतर्गत आता है।