Search
Close this search box.

चट्टानों का वर्गीकरण (Classification of Rocks)

Classification of Rocks

पृथ्वी के क्रस्ट(Crust) में मिलने वाले सभी प्रकार के मुलायम व कठोर पदार्थ को चट्टान (Rock) कहते हैं। चट्टानों का निर्माण विभिन्न प्रकार के खनिजों (Minerals) के सम्मिश्रण से होता है। वैसे तो पृथ्वी के क्रस्ट(Crust) में तत्वों की संख्या लगभग 110 है, किन्तु इसके लगभग 98% से भी अधिक भाग की संरचना में केवल 8 प्रमुख निर्माणकारी तत्वों का ही योगदान है।