Search
Close this search box.

मृदा: परिभाषा, निर्माण, घटक एवं परिच्छेदिका (Soil: Definition, Formation, Components and Profile)

Soil Horizon

प्राकृतिक रूप से या मानव द्वारा किए गए मिट्टी के खड़े व गहरे कटाव को यदि हम ध्यान से देखें तो हमें कई रंगों व गठन वाली मिट्टी की एक दूसरे के ऊपर स्थित कुछ परतें दिखाई देंगी। मिट्टी की इन परतों को संस्तर (Horizons) कहा जाता है। इन संस्तरों को दिखाने वाला चित्र मृदा-परिच्छेदिका कहलाता है। अथवा किसी मृदा के ऊपरी सतह से लेकर उसके मूल चट्टान तक के मृदा स्तरों का ऊर्ध्वाधर खंड मृदा-परिच्छेदिका कहलाता है।