तटीय मैदान (Coastal Plains)
पश्चिमी तटीय मैदान को धरातल तथा संरचना की दृष्टि प्रमुख रूप से तीन उप-भागों में बांटा गया है (i) कोंकण तट (ii) कर्नाटक या कन्नड़ तट (iii) मालाबार तट
पश्चिम तटीय मैदान का उत्तरी भाग को कोंकण तट कहते हैं। इसका विस्तार मुंबई से गोवा तक है। कोंकण तट की लंबाई लगभग 530.कि.मी. लं और चौड़ाई 30 से 50 कि.मी. के बीच है।