Search
Close this search box.

भारत के उत्तरी मैदान का भू-आकृतिक विभाजन (Physiographic Division of Northern Plains of India)

Physiographic Division of Northern Plains of India

भारत के महान मैदान शिवालिक के दक्षिण में स्थित हैं। हिमालयी अग्र भ्रंश (HFF) इस मैदान को हिमालय से अलग करता है। यह मैदान उत्तर के हिमालय प्रदेश और दक्षिण के प्रायद्वीपीय प्रदेश के मध्य एक संक्रमण प्रदेश है। पश्चिम से पूरब की ओर ढाल वाले इस महान मैदानी क्षेत्र का निर्माण सिंधु, गंगा, बह्मपुत्र और इनकी सहायक नदियों द्वारा निक्षेपित जलोढ़ों से हुआ है।