गुज्जर (Gujjar)
कुछ विद्वानों का मानना है कि गुज्जर लोग मध्य एशिया के पशुचारकों के वंशज हैं। और कुछ विद्वानों का मत है कि ये पूर्वी तातार जातियों, कुशान व यूची के वंशज हैं। परंतु विभिन्न भौगोलिक शोध तथा भाषाई व पुरातात्विक साक्ष्य बताते हैं कि गुज्जर लोग गुरजिस के वंशज हैं, जिनका मूल निवास क्षेत्र जॉर्जिया है।